Flood Update 2025: UP, Bihar, Rajasthan में Ganga, Varuna का कहर, शहर जलमग्न!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 09:46 AM (IST)
उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भारी बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। वाराणसी में गंगा के सभी 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं, नमो घाट सहित कई प्रमुख स्थान पानी में डूबे हैं। सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है, जिससे तटवर्ती क्षेत्रों के घरों में पानी भर गया है। हरिद्वार में सूखी नदी में सैलाब आने से सड़कें जलमग्न हो गईं। बिहार के बक्सर में गंगा खतरे के निशान के करीब बह रही है, जिससे कई गांव जलमग्न हैं। पटना में भी गंगा का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर है, जिसके चलते एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं। गाजीपुर में गंगा का पानी निचले इलाकों में घुस गया है, जिससे फसलें बर्बाद हो गई हैं। झांसी के पचवई गांव में सिजवार नदी के उफान से 1500 लोग एक महीने से फंसे हुए हैं। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'यहाँ जान जोखिम में डालकर यहाँ पचवई गांव के 1500 की है। वो रोज़ निकल रही है। अभी भी देख लीजिए ना कोई नाव है कोई व्यवस्था शासन द्वारा नहीं हुई।' राजस्थान के अजमेर में पॉश कॉलोनियां भी पानी में डूबी हैं, घरों में पानी घुस गया है और बिजली-पानी की समस्या है। पुष्कर के सभी 52 घाट भी बाढ़ की चपेट में हैं।