Monsoon Flooding: MP में माँ का 'मौत' का सफर, घर में Crocodile, Bulldozer से अस्पताल!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 21 Jul 2025 07:30 AM (IST)
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक माँ ने अपने बीमार बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए उफनती सिंध नदी को ट्यूब के सहारे पार किया। गौरा गांव में सिंध नदी पर पुल न होने के कारण हर साल ऐसे हालात बनते हैं। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद की कमी के आरोप हैं। वहीं, गुना में भारी बारिश के बाद नदी-तालाबों का पानी कई इलाकों में घुस गया, जिससे मछलियां भी आ गईं। मछली पकड़ने वालों में होड़ मच गई और लोग छतरी का इस्तेमाल कर मछली पकड़ते दिखे। एक व्यक्ति ने बताया कि "में 2004 किलो पकड़ लिए। सब ने।" इस घटना ने सबको हैरान कर दिया। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हरिद्वार के गिद्दावाली गांव में भारी बारिश के बाद एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घुस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने करीब 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गंगा नदी में छोड़ा। राजस्थान के बूंदी में भी तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बने। एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एम्बुलेंस नहीं पहुँच पाई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना पड़ा।