Himachal, Uttarakhand से लेकर Jharkhand तक पानी ही पानी
कुदरत इन दिनों जमकर कहर बरपा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी पहाड़ी राज्यों को झेलनी पड़ रही है. कहीं तेज बारिश को रही है तो कहीं बादल फट रहा है....पहाड़ी राज्यों में तो मॉनसूनी बारिश से हालात बेकाबू हैं ही, मैदानों पर भी मॉनसून की भयानक मार पड़ी है...पहाड़ से लेकर मैदान तक मॉनसून ने तबाही मचा दी है. कहीं शहर दरिया हुए जा रहे हैं, कहीं भूस्खलन लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है. जो हाल उत्तराखंड का है, वही दशा हिमाचल प्रदेश की है... एक तरफ नदियां उफान पर है तो दूसरी ओर पहाड़ दरक रहे हैं, जिसकी वजह से जहां-तहां रास्ते बंद हैं...दोनों राज्यों में बादल फटने से भी हालात खराब हो गए हैं.....हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है...अगले 3 घंटों में बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों में कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश होगी