Monsoon Alert: भीषण बारिश, जलप्रलय से Assam, Sikkim, Manipur तबाह,
एबीपी न्यूज़ टीवी | 03 Jun 2025 12:36 PM (IST)
Monsoon Alert: भीषण बारिश, जलप्रलय से Assam, Sikkim, Manipur तबाह, 34+ मौतें, Rescue जारी पूर्वोत्तर भारत के Assam, Sikkim, Manipur और Arunachal Pradesh में जून महीने में भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हुई है। इस आपदा में 34 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई है और अनुमानतः 5,35,000 लोग अकेले असम में प्रभावित हुए हैं, जबकि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और बचाव कार्य जारी हैं। मौसम विभाग ने 6 जून तक इस क्षेत्र में और भारी बारिश होने की चेतावनी दी है, जिससे स्थिति के और बिगड़ने की आशंका है।