अटकी मोनोरेल...सिस्टम डिरेल!
आपको मेरठ की मुस्कान याद होगी...जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी..और फिर उसके शव को नीले ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया था...आज राजस्थान पुलिस ने भी एक ऐसी ही पत्नी को गिरफ्तार किया है...जिसने प्रेमी के साथ मिलकर नीले ड्रम वाली साजिश रची...कबूलनामे में इस पत्नी ने जो कुछ कहा, वो हैरान करने वाला है... आप ट्रेन में सफर करते होंगे...कई बार चार से पांच बैग भी ले जाते होंगे...लेकिन अब आपको बदले हुए नियम का सामना करना पड़ सकता है...और ज्यादा सामान ले जाने के लिए ज्यादा पैसे भी देने पड़ सकते हैं...देश के कुछ रेलवे स्टेशन पर इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है... क्या है ये नियम...और कितने वजन तक आप सामान ले जा सकते हैं..ये आगे आपको बताएंगे... उत्तरप्रदेश का अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है...यहां खाद के लिए किसानों की ऐसी भीड़ लगी...जो देखते ही देखते वायरल हो गई... और मामला तब बिगड़ गया...जब खाद के लिए लाइन में लगे किसानों को पुलिस की लाठी का सामना करना पड़ा... अब अखिलेश यादव ने इस वीडियो को लेकर सरकार को घेरा है... और दिखाएंगे आपको महाराष्ट्र के आसमान में मंडराते बर्बादी के बादल...जिन्होंने मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में भीषण तबाही मचाई है...कहीं गाड़ियां डूब गईं...और मोहल्ले पानी से भर गए...तो कहीं कोई और समस्या आकर खड़ी हो गई... आपको मेरठ की मुस्कान याद होगी...जिसने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी..और फिर उसके शव को नीले ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया था...आज राजस्थान पुलिस ने भी एक ऐसी ही पत्नी को गिरफ्तार किया है...जिसने प्रेमी के साथ मिलकर नीले ड्रम वाली साजिश रची...कबूलनामे में इस पत्नी ने जो कुछ कहा, वो हैरान करने वाला है... आप ट्रेन में सफर करते होंगे...कई बार चार से पांच बैग भी ले जाते होंगे...लेकिन अब आपको बदले हुए नियम का सामना करना पड़ सकता है...और ज्यादा सामान ले जाने के लिए ज्यादा पैसे भी देने पड़ सकते हैं...देश के कुछ रेलवे स्टेशन पर इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है... क्या है ये नियम...और कितने वजन तक आप सामान ले जा सकते हैं..ये आगे आपको बताएंगे... उत्तरप्रदेश का अयोध्या एक बार फिर चर्चा में है...यहां खाद के लिए किसानों की ऐसी भीड़ लगी...जो देखते ही देखते वायरल हो गई... और मामला तब बिगड़ गया...जब खाद के लिए लाइन में लगे किसानों को पुलिस की लाठी का सामना करना पड़ा... अब अखिलेश यादव ने इस वीडियो को लेकर सरकार को घेरा है... और दिखाएंगे आपको महाराष्ट्र के आसमान में मंडराते बर्बादी के बादल...जिन्होंने मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में भीषण तबाही मचाई है...कहीं गाड़ियां डूब गईं...और मोहल्ले पानी से भर गए...तो कहीं कोई और समस्या आकर खड़ी हो गई...