Molestation Attempt: Bharatpur में महिला ने 'ढोंगी बाबा' को पीटा, Video Viral!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 05:26 PM (IST)
राजस्थान के भरतपुर में एक महिला का गुस्सा उस समय भड़क उठा जब साधु का वेश धारण किए एक व्यक्ति ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की. महिला का आरोप है कि साधु के वेश में मौजूद व्यक्ति मोरपंख के बहाने उसे 'बैड टच' कर रहा था. महिला ने पहले उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं माना तो महिला ने बीच बाजार में ही उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ अन्य लोगों ने भी उस ढोंगी बाबा की जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, मध्य प्रदेश के सीहोर में धर्मांतरण के मुख्य आरोपी जब्बार खान के घर पर नगरपालिका ने बुलडोजर चलाया. अवैध निर्माण को नोटिस का समय पूरा होने के बाद ढहा दिया गया.