Asia Cup Trophy Row: Mohsin Naqvi ने BCCI से मांगी माफी, 'Suryakumar Yadav' पर रखी शर्त!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 01 Oct 2025 02:58 PM (IST)
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से माफी मांगी है. उन्होंने एक घटना पर खेद व्यक्त किया, लेकिन माफी के साथ एक शर्त भी रखी. नकवी ने कहा कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्वयं दुबई आकर ट्रॉफी लेनी होगी. बीसीसीआई ने इस शर्त को अस्वीकार कर दिया है. यह माफी अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद आई है, जहां एसीसी के 21 सदस्य देशों में से 18 ने भारत का समर्थन किया. मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, जिस पर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सवाल उठाए हैं. अफरीदी ने सुझाव दिया है कि नकवी को पीसीबी प्रमुख का पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि पीसीबी और गृह मंत्रालय के पद एक साथ नहीं चल सकते. ट्रॉफी अभी भी दुबई में है, और बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि कोई भी प्रतिनिधि मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगा. इस पूरे घटनाक्रम को पाकिस्तान की ओर से एक पैंतरेबाजी के रूप में देखा जा रहा है.