Mohan Bhagwat Retirement Age: मोहन भागवत ने 75 साल की उम्र में 'रिटायरमेंट' पर दिया बड़ा बयान!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 28 Aug 2025 10:38 PM (IST)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के आखिरी दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उनसे 75 साल की उम्र में राजनीति से रिटायरमेंट को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर मोहन भागवत ने साफ कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि 'आई नेवर सैड दट, आई विल रिटायर ऑर समवन शुड रिटायर।' उन्होंने स्पष्ट किया कि संघ में स्वयंसेवकों को काम दिया जाता है, चाहे वे चाहें या न चाहें, और वे तब तक काम करने को तैयार रहते हैं जब तक संघ चाहता है. संघ प्रमुख ने RSS और BJP के बीच मतभेद के सवालों पर कहा कि 'मतभेद के कोई मु्द्दे नहीं होते, इश्यूस में मतभेद होता है, सबका होता है। हमारे यहाँ मतभेद के विचार कुछ हो सकते है, मनभेद बिलकुल नहीं है।' उन्होंने BJP अध्यक्ष के चुनाव में संघ की भूमिका को भी खारिज करते हुए कहा कि अगर संघ तय करता तो इतना समय नहीं लगता.