SCO Summit 2025: कैलाश मानसरोवर यात्रा, बिजनेस और सीमा विवाद पर Modi Xinping के बीच क्या बात हुई?
एबीपी न्यूज़ | 31 Aug 2025 01:06 PM (IST)
एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 55 मिनट तक द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजित डोवाल भी मौजूद थे. दोनों नेताओं ने विश्वास, सम्मान और संवेदनशीलता के आधार पर भारत-चीन संबंधों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने 2.8 बिलियन लोगों की ताकत का उल्लेख किया, जिसमें रूस के शामिल होने पर यह संख्या 3.1 बिलियन हो जाती है. बातचीत में व्यापार घाटा, सीमा विवाद, आतंकवाद, आर्थिक सहयोग, एनएसजी सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत, चीन और रूस के सहयोग से वैश्विक शक्ति संतुलन, बहुध्रुवीय विश्व, टैरिफ युद्ध, मैन्युफैक्चरिंग, ऊर्जा भंडार और टैलेंट जैसे विषयों को भी वार्ता में शामिल किया गया. यह मुलाकात अमेरिका और विश्व के लिए महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखी जा रही है.