'RJD के गाने' पर मोदी का ताना!
एक तरफ तेजस्वी यादव से लेकर महागठबंधन तक एनडीए से सत्ता छीनने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी हर रणनीति को प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी बाण से भेद दे रहे हैं । आज पीएम ने अपनी रैली में आरजेडी के पक्ष में गाये जाने वाले कुछ गानों पर तंज कसा.. गाने के शब्द रैली में लोगों को सुनाए और चुनाव प्रचार में कट्टा, दोनाली के बाद सिक्सर की एंट्री करवा दी ।एक तरफ तेजस्वी यादव से लेकर महागठबंधन तक एनडीए से सत्ता छीनने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी हर रणनीति को प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी बाण से भेद दे रहे हैं । आज पीएम ने अपनी रैली में आरजेडी के पक्ष में गाये जाने वाले कुछ गानों पर तंज कसा.. गाने के शब्द रैली में लोगों को सुनाए और चुनाव प्रचार में कट्टा, दोनाली के बाद सिक्सर की एंट्री करवा दी ।एक तरफ तेजस्वी यादव से लेकर महागठबंधन तक एनडीए से सत्ता छीनने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी हर रणनीति को प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी बाण से भेद दे रहे हैं । आज पीएम ने अपनी रैली में आरजेडी के पक्ष में गाये जाने वाले कुछ गानों पर तंज कसा.. गाने के शब्द रैली में लोगों को सुनाए और चुनाव प्रचार में कट्टा, दोनाली के बाद सिक्सर की एंट्री करवा दी ।एक तरफ तेजस्वी यादव से लेकर महागठबंधन तक एनडीए से सत्ता छीनने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी हर रणनीति को प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी बाण से भेद दे रहे हैं । आज पीएम ने अपनी रैली में आरजेडी के पक्ष में गाये जाने वाले कुछ गानों पर तंज कसा.. गाने के शब्द रैली में लोगों को सुनाए और चुनाव प्रचार में कट्टा, दोनाली के बाद सिक्सर की एंट्री करवा दी ।एक तरफ तेजस्वी यादव से लेकर महागठबंधन तक एनडीए से सत्ता छीनने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी हर रणनीति को प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी बाण से भेद दे रहे हैं । आज पीएम ने अपनी रैली में आरजेडी के पक्ष में गाये जाने वाले कुछ गानों पर तंज कसा.. गाने के शब्द रैली में लोगों को सुनाए और चुनाव प्रचार में कट्टा, दोनाली के बाद सिक्सर की एंट्री करवा दी ।एक तरफ तेजस्वी यादव से लेकर महागठबंधन तक एनडीए से सत्ता छीनने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी हर रणनीति को प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी बाण से भेद दे रहे हैं । आज पीएम ने अपनी रैली में आरजेडी के पक्ष में गाये जाने वाले कुछ गानों पर तंज कसा.. गाने के शब्द रैली में लोगों को सुनाए और चुनाव प्रचार में कट्टा, दोनाली के बाद सिक्सर की एंट्री करवा दी ।एक तरफ तेजस्वी यादव से लेकर महागठबंधन तक एनडीए से सत्ता छीनने के लिए पूरा जोर लगाये हुए हैं तो दूसरी तरफ उनकी हर रणनीति को प्रधानमंत्री मोदी अपने चुनावी बाण से भेद दे रहे हैं । आज पीएम ने अपनी रैली में आरजेडी के पक्ष में गाये जाने वाले कुछ गानों पर तंज कसा.. गाने के शब्द रैली में लोगों को सुनाए और चुनाव प्रचार में कट्टा, दोनाली के बाद सिक्सर की एंट्री करवा दी ।