मोदी की सबसे बड़ी कसम!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Apr 2025 10:51 PM (IST)
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को देश अभी भूल नहीं पाया है. इस हमले में 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना के बाद से सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है और जांच एजेंसियां एक्टिव हैं. खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है. ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं. वे उन्हें पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं. पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल बारी-बारी से इन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. एक एक कर के सभी के घरों को जमींदोज किया जा रहा है. शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं.