Mob Violence: हरिद्वार में गाय की मौत पर बवाल, Pick-up Van फूंका! Uttarakhand News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Sep 2025 05:54 PM (IST)
हरिद्वार के बालावाली स्टेट हाईवे पर उस समय जमकर बवाल हो गया जब मांस से भरे एक Pick-up Van ने सड़क किनारे चल रही एक गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और Pick-up Van को घेर लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर और उसके साथी को पकड़कर जमकर पीटा। इसके बाद ग्रामीणों ने Pick-up Van में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन माहौल बिगड़ने पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। बाद में Pick-up Van के ड्राइवर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रशासन ने साफ कहा है कि "हंगामा करने वालों और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।"