Jammu Kashmir: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से मुठभेड़, कई आतंकियों को घेरा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 20 Sep 2025 08:14 AM (IST)
उत्तर प्रदेश के Gonda में एक युवक को भीड़ ने चोर समझकर पीट दिया. युवक Kanpur से अपनी बहन से मिलने आया था, जो Jagdapur Composite Vidyalaya में टीचर है. वह Katra Tirahe पर उतरा था, तभी भीड़ ने उसे बकरी चोरी का आरोप लगाकर पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि Gonda में पिछले 15 दिनों से चोरी की कई घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद बकरी चोरी की अफवाह उड़ी और युवक को इसका शिकार होना पड़ा. पुलिस को जानकारी मिलने पर वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाया, जिससे उसकी जान बच गई. पुलिस अब युवक की पिटाई करने वालों की तलाश कर रही है. पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.