Mob Attack: आगरा में 20-25 हमलावरों का परिवार पर हमला, CCTV VIDEO सामने
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 06:50 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के नगला बुद्धा इलाके में एक परिवार पर 20 से 25 व्यक्तियों ने हमला किया। हमलावरों ने पहले सड़क से पत्थरबाजी की, जिसके बाद वे घर में घुस गए और मारपीट तथा तोड़फोड़ की। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों का इस्तेमाल कर हमलावरों को खदेड़ा, जिसके बाद हमलावर भाग गए। इस हमले में परिवार के कई सदस्य घायल हुए हैं। सीसीटीवी वीडियो में एक हमलावर के पास तमंचा भी दिखाई दे रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं।