Deepak Prakash को मंत्री बनाए जाने से नाराज हुए Upendra Kushwaha की पार्टी के विधायक हुए बागी !
2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को चार सीटों पर जीत मिली थी. एक तरफ उनकी पत्नी स्नेहलता जीतीं तो दूसरी ओर उनके बेटे को अचानक मंत्री बना दिया गया. उपेंद्र कुशवाहा के परिवार में खुशी तो आई लेकिन, पार्टी के नेताओं में नाराजगी है. गुरुवार (25 दिसंबर, 2025) को उनकी पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता सहित आठ नेताओं ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही 2026 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में शामिल होने का भी ऐलान भी कर दिया. इस्तीफा देने वालों में सभी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के बड़े नेता हैं. इनमें प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शिवचंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष मोहनलाल, मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अजय कुमार बिट्टू, महासचिव गोपाल जी प्रसाद और गोपालगंज के जिलाध्यक्ष बासुकीनाथ गुप्ता के अलावा पटना पूर्वी के जिलाध्यक्ष शशि किशोर साह शामिल हैं. सबने एक साथ आज इस्तीफा दिया है