MLA Threatens Cop: BJP MLA ने Daroga को दी खुली धमकी, कहा- 'निपटवा दूंगा!'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 10:54 AM (IST)
मध्यप्रदेश के कुशीनगर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक BJP MLA एक Daroga को खुलेआम धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो तेजी से Viral हो रहा है। मामला कुशीनगर के Ramkola थाना क्षेत्र का है जहाँ एक सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी और पुलिस पर मुकदमा दर्ज न करने का आरोप लगाया था। मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय MLA P.N. Patil पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। परिजनों ने उन्हें पूरी बात बताई जिसके बाद MLA ने मौके पर ही क्षेत्रीय Daroga को बुलाया और उन्हें सरेआम फटकार लगाई। MLA ने Daroga से कहा, "भक्षुंगा नहीं, नई नौकरी है, तुम्हारी इस बात को समझ लो। मैं साधारण विधायक नहीं हूँ। यही नहीं कहीं भी पोस्टिंग कराकर निपटवा दूंगा तुम्हें।" MLA ने Daroga पर मर्डर के मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। यह घटना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।