Jaipur Hospital Fire: अस्पताल में कैसे लगी आग? सीएम भजनलाल ने दिए जांच के आदेश
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 09:54 AM (IST)
बिहार के समस्तीपुर में सीपीआई(एम) विधायक अजय कुमार को स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक की पत्नी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और उन्हें जूते की माला पहनाने की चेतावनी भी दी गई. स्थानीय मांगों को पूरा न किए जाने से नाराज प्रदर्शनकारियों के दबाव में विधायक को वापस लौटना पड़ा, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. इसी बीच, राजस्थान के भीलवाड़ा में एक युवक अपनी प्रेमिका से शादी की मांग को लेकर 90 फुट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया. युवक ने कूदने की धमकी देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग प्रेमिका के परिजन उसकी जबरन शादी करवा रहे हैं. करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम के दौरान युवक न्याय की गुहार लगाता रहा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा. इस घटना से इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई.