Mizoram First Rail Line: दिल्ली से जुड़ेगा मिजोरम का Sairang, मिली विकास की सौगात!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Sep 2025 11:18 AM (IST)
प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम में Bairabi-Sairang रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना के तहत मिजोरम का Sairang पहली बार राजधानी एक्सप्रेस से सीधे दिल्ली से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक रेलवे कनेक्शन नहीं है, बल्कि यह परिवर्तन की जीवन रेखा है, यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगा। इस रेल लाइन के बनने से मिजोरम के किसानों और व्यवसायों को देश भर के अधिक बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के अधिक विकल्प मिलेंगे। इससे पर्यटन, परिवहन और आतिथ्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों की वोट बैंक की राजनीति की आलोचना की, जिसके कारण पूर्वोत्तर की उपेक्षा हुई। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों से सरकार पूर्वोत्तर के विकास के लिए काम कर रही है, जिससे यह क्षेत्र भारत का ग्रोथ इंजन बन रहा है। सरकार ने ग्रामीण सड़कों, राजमार्गों, मोबाइल कनेक्टिविटी, इंटरनेट, बिजली, नल का पानी और LPG कनेक्शन जैसी सभी प्रकार की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। मिजोरम को उड़ान योजना और हेलीकॉप्टर सेवाओं से भी लाभ मिलेगा।