Mizoram Election 2023: JP Nadda आज मिजोरम में भरेंगे हुंकार.. जारी करेंगे पार्टी का संकल्प पत्र
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Oct 2023 11:09 AM (IST)
Mizoram Assembly Election 2023: मिजोरम में अपने पैर पसारने को बेचैन भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के बड़े नेता यहां जमकर प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज (27 अक्टूबर) आइजोल में शाम 4 बजे चुनाव को लेकर बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करेंगे.
यहां विधानसभा की 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को मतदान होना है. यही नहीं, जेपी नड्डा आज ही मिजोरम में ब्रू कम्युनिटी के लोगों से मुलाकात करेंगे और उनका पक्ष जानने की कोशिश करेंगे. इसके बाद वह यहां से सेंट्रल यंग मिजो असोसिएशन के नेताओ के साथ भी मीटिंग करेंगे.