Infrastructure को बढ़ाने का मिशन..अश्विनी वैष्णव ने पैसेंजर्स से फीडबैक लिया | ABP News
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 13 Sep 2024 11:47 PM (IST)
रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने CSMT यानी Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus से लोकल पकड़ी...सेंट्रल रेलवे के हवाले से जानकारी दी गई है...रेलवे मिनिस्टर की इस यात्रा का मकसद...मुंबईकर्स से ये समझना था कि रेलवे नेटवर्क में आप क्या सुधार चाहते हैं..अश्विनी वैष्णव ने कई पैसेंजर्स से फीडबैक भी लिया...अंबरनाथ की स्लो लोकल में....सफर के दौरान ही...अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि इस वक्त मुंबई के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर वो 12 बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं...और ये प्रोजेक्ट ट्रेन की इफीशिएंसी के अलावा...पैसेंजर्स की सेफ्टी और कम्फर्ट से भी जुड़े हैं.