Mission Bengal: अमित शाह West Bengal में, BJP का 'Mission 2026' शुरू, आज से दौरा | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 31 May 2025 12:11 PM (IST)
गृहमंत्री अमित शाह का आज से दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरा शुरू हो रहा है; इस दौरे के साथ ही भारतीय जनता पार्टी 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 'मिशन मोड' में आ गई है। अपने इस दौरे के दौरान, गृहमंत्री कल पार्टी के राज्य और जिला स्तर के नेताओं के साथ विशेष बैठकें करेंगे, जिनमें मुख्य रूप से संगठनात्मक मामलों और आगामी चुनाव की पार्टी रणनीति पर गहन मंथन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित कर पार्टी की चुनावी सरगर्मी बढ़ाई थी