Missing Person Found: Sonam Raghuvanshi Ghazipur ढाबे से बरामद, UP Police ने की पुष्टि।
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 11:19 AM (IST)
Missing Person Found: Sonam Raghuvanshi Ghazipur ढाबे से बरामद, UP Police ने की पुष्टि। लापता सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे से बरामद हुई हैं, जहाँ से उन्होंने स्वयं अपने परिजनों को फोन करके अपने सुरक्षित होने की सूचना दी। यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के अनुसार, "सोनम को प्राथमिक उपचार एवं मेडिकल एग्ज़ैमनेशन के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र भेजा गया है" और फिलहाल यूपी पुलिस ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की है। इंदौर पुलिस और मेघालय पुलिस की टीमें गाजीपुर पहुँच रही हैं, जिसके बाद मेघालय पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।