Minister's Remarks: Vijay Shah को बचा रहे Mohan Yadav, सवाल पूछने पर दिया ऐसा जवाब !
एबीपी न्यूज़ टीवी | 16 May 2025 02:25 PM (IST)
Madhya Pradesh के मंत्री Vijay Shah द्वारा Colonel Sofia Qureshi पर की गई टिप्पणी को लेकर देश में गुस्सा है। इस बयान को शर्मनाक बताते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग हो रही है। मुख्यमंत्री Mohan Yadav इस मामले पर अदालत के फैसले का इंतजार करने की बात कह रहे हैं, जिससे उनकी साख पर सवाल उठ रहे हैं। Congress ने Bhopal में इस मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया है और राज्यपाल से मिलकर मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है। मंत्री Vijay Shah ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, "दुखी और विचलित मन से कुछ शब्द गलत निकल गए, जिसके कारण आज मैं खुद शर्मिंदा हूँ।