MiG-21 Farewell: 62 साल बाद Indian Air Force से विदा हुआ 'गोल्डन लेटर्स' वाला फाइटर जेट!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 01:34 PM (IST)
चंडीगढ़ के Air Force Station से भारतीय वायुसेना के जंगी जहाज MiG-21 Bison को विदाई दी जा रही है. 1963 में Indian Air Force में शामिल किया गया यह भारत का पहला सुपरसोनिक फाइटर जेट था. इसने छह दशक तक वायुसेना की ताकत बनकर देश की सेवा की. रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने इस मौके पर कहा कि हम एक ऐसे अध्याय को विदा करने जा रहे हैं जो न केवल Indian Air Force के इतिहास में बल्कि हमारी पूरी मिलिट्री एविएशन की जर्नी में गोल्डन लेटर्स में लिखा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि MiG-21 केवल एक एयरक्राफ्ट या मशीन भर ही नहीं है, बल्कि यह भारत और Russia के बीच गहरे संबंधों का एक प्रमाण भी है. Air Chief Marshal AP Singh ने MiG-21 की फाइनल फ्लाई पास्ट को स्वयं लीड किया. इस फाइटर जेट ने 1971 के War से लेकर Kargil के युद्ध तक और Balakot Air Strike से लेकर Operation Sindoor तक भारतीय सशस्त्र बलों को जबरदस्त मजबूती प्रदान की है.