Mid-Day Meal: Datia में Students धो रहे बर्तन, Viral Video से हड़कंप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 02:54 PM (IST)
मध्यप्रदेश के दतिया स्थित एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में छात्र मिड डे मील खाने के बाद अपने बर्तन धोते हुए दिख रहे हैं. एक या दो नहीं बल्कि कई छात्र ऐसा करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है. इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है. जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है. यह घटना शिक्षा व्यवस्था में खामियों को उजागर करती है और छात्रों के अधिकारों के हनन का सवाल उठाती है. इस घटना ने सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के क्रियान्वयन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.