Meghalaya Murder: प्यार, पति की हत्या और अब Sonam-Raj में 'तू-तू मैं-मैं', कौन है Mastermind?
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jun 2025 03:16 PM (IST)
इंदौर की Sonam पर पति Raja की हत्या का आरोप है, जिसमें उसका कथित प्रेमी Raj Kushwaha भी शामिल बताया जा रहा है। Meghalaya Police की पूछताछ में Sonam और Raj Kushwaha अब एक-दूसरे को हत्या का Mastermind बता रहे हैं; Sonam ने कहा, "राज़ ने हत्या की Planning की," जबकि Raj का दावा है कि Mastermind तो Sonam है। Police के अनुसार, Sonam द्वारा 22 May को छोड़े गए मंगलसूत्र से इस हत्याकांड का राज़ खुला और सभी आरोपियों ने हत्या में शामिल होने की बात कुबूल कर ली है।