Meghalaya Murder:'गाज़ीपुर में मिली सोनम, राजा की हत्या की साजिश में पत्नी पर शक'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 11:47 AM (IST)
Meghalaya Murder:गाज़ीपुर में मिली सोनम, पुलिस का आरोप- पत्नी ने रचाया राजा की हत्या का षड्यंत्र" राजा हत्याकांड में सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं, जहाँ उन्होंने ढाबा मालिक के फोन से अपने भाई को संपर्क किया। सोनम की माँ संगीता का कहना है कि सोनम पर लगे आरोप बेबुनियाद हैं और जांच होनी चाहिए। मेघालय पुलिस की ओर से यह दावा किया गया है कि राजा की सुपारी किलिंग पत्नी सोनम ने करवाई।