Meghalaya Murder: Police का दावा- Sonam ने करवाई Raja की हत्या, UP में किया Surrender
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Jun 2025 01:14 PM (IST)
Meghalaya Murder: Police का दावा- Sonam ने करवाई Raja की हत्या, UP में किया Surrender 17 दिनों बाद राजा की पत्नी सोनम सामने आ गई है और उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया है। मेघालय पुलिस ने दावा किया है कि 'राजा की हत्या सोनम ने ही करवाई थी'। इस वारदात में शामिल तीन हमलावरों को, जो मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं, मेघालय पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।