Meerut Temple: Krishna Baba बना Qasim, मंदिर शुद्धिकरण और साजिश के आरोप!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 07:50 AM (IST)
मेरठ में एक शिव मंदिर में कासिम नाम का व्यक्ति 'कृष्णा बाबा' बनकर रह रहा था। पहचान सामने आने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद हिंदूवादी संगठनों ने मंदिर का शुद्धिकरण करवाया। आज हिंदूवादी संगठनों के कई सदस्य मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से शिवलिंग पर गंगाजल डालकर शुद्धिकरण किया। इसके बाद पूरे मंदिर में गंगाजल का छिड़काव किया गया। हिंदूवादी संगठनों के सदस्यों ने आरोप लगाया कि "धर्म विशेष के लोग हिंदू मंदिरों को अपवित्र करने की साजिश कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि "खाने में थूक थूक के जो ये हमारा धर्म भ्रष्ट करा इन्होंने आप होटल पे जो नाम है देखिए मुसलिम धाबा चलाने वाले हिंदू लोग होटल बना रहे।" पुलिस ने मंदिर से गिरफ्तार कासिम उर्फ बाबा कृष्णा को जेल भेज दिया है। यह घटना मेरठ में चर्चा का विषय बनी हुई है।