Meerut Murder Case Update : सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, मुस्कान ने हाथ और सिर काट दिए थे
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 Mar 2025 08:19 AM (IST)
Meerut Murder Case Update : सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा, मुस्कान ने हाथ और सिर काट दिए थे मेरठ के सौरभ हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं...चंद घंटे पहले सबसे बड़ा खुलासा सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ कि उसे किस हद दर्जे की क्रूरता से मारा गया था। ..पुलिस इस मर्डर का मोटिव जानने के लिये मेरठ से शिमला तक खाक छान रही है।मुस्कान और साहिल को लेकर जो कहानियां बन रही हैं, उसमें ये भी शक है कि क्या हत्या में कोई तीसरा भी था?