Meerut Murder Case: मुस्कान और साहिल पर सौरभ के दोस्त का खुलासा | Sahil Shukla | Muskan | ABP News
Meerut Murder Case: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड से हर कोई हिल गया है. इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर हत्या का आरोप है. लेकिन इस खौफनाक वारदात का असली सूत्रधार कौन है? क्या मुस्कान ने चालाकी से अपने पति को मारा या फिर साहिल का अंधविश्वास और जुनून. पुलिस की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मुस्कान इस मामले में असली साजिशकर्ता है. मुस्कान ने साहिल की कमजोरी को हथियार बनाकर उसे इस्तेमाल किया और अपने पति की हत्या में शामिल किया. साहिल सिर्फ मोहरा या उस पर भी सवार था हत्या का जुनून वहीं साहिल को लेकर पुलिस का कहना है कि उसने सौरभ का कटा सिर और हाथ लेकर 24 घंटे तक अपने कमरे में रखा और वहां सोया. उसके घर से भगवान शिव की फोटो के साथ-साथ तंत्र-मंत्र की तस्वीरें भी बरामद हुई हैं, जो कि अंधविश्वास की ओर इशारा कर कर रही हैं. लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि साहिल सिर्फ मुस्कान का मोहरा था या फिर उसका अंधविश्वास और जुनून भी इसमें शामिल था.