Meerut Firing: Meerut में युवक पर गोलीबारी, VIDEO वायरल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 07:30 AM (IST)
मेरठ के लोहिया नगर क्षेत्र से बुधवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक जमीन पर पड़े दूसरे युवक पर गोलियां बरसाता हुआ दिखाई दिया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पिस्तौल से जमीन पर पड़े युवक पर गोली चलाता दिख रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह गोलीबारी हत्या से पहले हुई है या हत्या के बाद। मेरठ पुलिस वायरल वीडियो की पड़ताल में जुटी है और पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गोली मारने का मकसद क्या था और इसमें कौन-कौन शामिल हैं। यह घटना यूपी के मेरठ से सामने आई है और पुलिस ने मामले की तफ्तीश आगे बढ़ाई है।