Meerut Firing: जलालपुर में खूनी संघर्ष, 6 घायल, बाइक जलाई
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Sep 2025 07:58 AM (IST)
मेरठ के जलालपुर गांव में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। इस घटना में एक युवक को गोली लगी और कुल छह लोग घायल हुए। हमलावरों ने एक बाइक को भी आग के हवाले कर दिया। यह विवाद रास्ते से निकलने को लेकर शुरू हुआ था। जानकारी के अनुसार, मोहित सहनी के घर के बाहर गाड़ी निकालने को लेकर आसिफ से कहासुनी हुई थी। देर शाम करीब 8:00 बजे आसिफ अपने 20-25 साथियों के साथ आया और मोहित पर फायरिंग कर दी। इस दौरान पास खड़े मंगल नाम के एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी। घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है और पांच अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।