Gujarat में Manish Sisodia, Arvind Kejriwal कर रहे हैं प्रचार, क्या MCD Elections फंसाएगा पेंच ?
ABP News Bureau | 20 Oct 2022 07:47 PM (IST)
गुजरात में एक तरफ डबल इंजन की सरकार तो दूसरी तरफ केजरीवाल की हुंकार....क्या दिल्ली में हो गया जाल तैयार....नमस्कार... भारत की बात के साथ मैं हूं शोभना यादव... गुजरात चुनाव की गर्मी के बीच दिल्ली में भी एमसीडी चुनाव की घंटी बजने ही वाली है... ऐसी खबरें हैं कि दोनों चुनाव साथ हो सकते हैं...15 साल से एमसीडी में बीजेपी सत्ता में है । केजरीवाल को यहां सत्ता का इंतजार है । कौन जीतेगा दिल्ली का दंगल । आज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ।