Maulana Madani on Madrasa issue: मदरसा बचाओ सम्मेलन में Arshad Madani की हुंकार | ABP News
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 03:02 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मदरसा बचाओ सम्मेलन में जमीयत उलमाए हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मदरसों पर विभिन्न राज्यों की कार्रवाई को गलत बताया और कहा कि मदरसों को दहशतगर्दी का अड्डा कहना अनुचित है। दूसरी ओर, मुरादाबाद में विश्व हिन्दू परिषद ने बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी का विरोध किया, जिसे समाजवादी पार्टी नेता एसटी हसन ने हिन्दू-मुसलमानों को बांटने की कोशिश कहा। गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने मुसलमानों से बकरीद पर केक काटकर त्यौहार मनाने की अपील की, जबकि मौलाना अरशद मदनी ने कहा, "कुर्बानी ऐसी जगह ज़ाकिर करें जहाँ उसके पेट से जो है उसको दफन कर दिया जाए, माहौल खराब न हो।"