Maulana Chhangur ISI Link: विशाल पांडे का खुलासा, 'मौलाना छंगुर का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से भी था'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 12:54 PM (IST)
मौलाना छंगुर को लेकर जांच में लगातार बड़े खुलासे हो रहे हैं। उसकी बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है, जिसमें ₹60 करोड़ से अधिक के संदिग्ध लेन-देन शामिल हैं। भारत और यूएई में कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी मिली है, साथ ही 22 बैंक खातों का भी पता चला है। फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए पैसे को व्हाइट किया गया। दुबई की दो कंपनियों से छंगुर के संबंध मिले, और उसके करीबी शहजाद के खातों से ₹2 करोड़ का संदिग्ध लेन-देन हुआ। छंगुर धर्मांतरण के लिए देश के भीतर ही नहीं, बल्कि बॉर्डर पर भी साजिश रच रहा था। लखीमपुर, चंदन चौकी और नेपाल के थारू क्षेत्र में उसके नेटवर्क सक्रिय होने के सुराग मिले हैं। उसने अवैध मदरसे को बचाने के लिए पैसे दिए और धर्मांतरण के लिए ईसाई मिशननारियों के साथ भी संपर्क में था। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मौलाना छंगुर किसी पाकिस्तानी के इशारे पर भारत में सामाजिक ताने-बाने के खिलाफ साजिश रच रहा था। ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि भारत को अस्थिर करने के लिए विदेशों से पैसे भेजे जा रहे थे। ईडी को विदेशी फंडिंग के सुराग मिले हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि छंगुर गैंग किसी बड़े विदेशी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है जो पाकिस्तान से सटे भारतीय इलाकों में माहौल खराब करने में जुटा है। ईडी सूत्रों के मुताबिक, मौलाना छंगुर का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी था। ईडी जल्द ही छंगुर को रिमांड पर लेकर आईएसआई से कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर सकती है।