Conversion Racket: धर्मांतरण Mastermind छंगुर का Pakistan-ISI कनेक्शन, विदेशी फंडिंग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 09:06 AM (IST)
धर्मांतरण के मास्टरमाइंड मौलाना छंगुर को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से शुरू हुई जांच में पता चला कि इस पाखंडी पीर का कनेक्शन खाड़ी देशों तक हो सकता है। गिरफ्तारी के तेरहवें दिन छंगुर से जुड़ी एक खबर ने सबको चौंका दिया। सूत्रों के हवाले से पता चला कि मौलाना छंगुर किसी पाकिस्तानी के इशारे पर भारत में सामाजिक ताने-बाने के खिलाफ साजिश रच रहा था। छंगुर के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा तब हुआ जब ईडी उसके संदिग्ध बैंक खातों की जांच कर रही थी। जांच के दौरान यह जानकारी मिली कि भारत को अस्थिर करने के लिए विदेशों से पैसे भेजे जा रहे थे। ईडी को विदेशों से मिल रही फंडिंग के सुराग मिले हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि छंगुर गैंग किसी बड़े विदेशी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है, जो पाकिस्तान से सटे भारतीय इलाकों में माहौल खराब करने में जुटा है। जांच में मिले दस्तावेजों से यह भी जानकारी हासिल हुई है कि मौलाना छंगुर का कनेक्शन पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी था। ईडी जल्द ही छंगुर को रिमांड पर लेकर आईएसआई से कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर सकती है।