Conversion Racket: Maulana Chhangur का Ghaziabad कनेक्शन, लापता लड़की का खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Jul 2025 12:58 PM (IST)
उत्तर प्रदेश का मौलाना छंगुर आज एसटीएफ कोर्ट में पेश होगा। इस बीच उसके गाजियाबाद कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। धर्मांतरण नेटवर्क पर शिकंजा कसने के साथ ही इसके पीड़ित भी सामने आ रहे हैं। 2019 में गाजियाबाद से गायब हुई एक लड़की की बहन ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पीड़ित की बहन का दावा है कि बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के शख्स ने उसकी बहन को गायब किया था। बदर अख्तर छंगुर के नेटवर्क का हिस्सा था। पीड़ित की बहन ने बताया कि उसकी बहन ट्रैवलेंट टूरिज्म का कोर्स कर रही थी, तभी उसकी मुलाकात बदर अख्तर सिद्दीकी से हुई। बदर ने धीरे-धीरे उसकी बहन का ब्रेन वॉश किया, जिससे वह घरवालों से चिड़चिड़ाने लगी और अलग-थलग रहने लगी। उसने बताया कि बदर उसके लिए पीर बाबा के चावल और पानी लेकर आया था, जिससे उसकी तबीयत सही हुई थी। पीड़िता की बहन ने कहा कि उसकी बहन बदर को पीर बाबा कहती रहती थी। उसने गोपाल राय के इंटरव्यू में छंगुर का नाम सुना, तब उसे बदर अख्तर सिद्दीकी की फोटो दिखाई गई और उसने उसे पहचान लिया। महिला का आरोप है कि बदर के संपर्क में आने के बाद उसकी बहन ने पूजा-पाठ छोड़ दिया था। पीड़ित की बहन ने कहा, "मेरी मोदी जी से और योगी जी से यही रिक्वेस्ट है कि इस बदर अख्तर सिद्दीकी नाम के आदमी को पकड़ा जाए जो झांगुर का मेन आदमी है जो मेन है जो।" परिवार को उम्मीद है कि छंगुर की गिरफ्तारी से उनकी बहन वापस आ जाएगी। सवाल उठ रहे हैं कि मौलाना छंगुर ने कैसे धर्मांतरण का राष्ट्रव्यापी नेटवर्क तैयार किया और उसके विदेशी नेटवर्क व जिहादी फंडिंग के पीछे कौन है। पुलिस छंगुर के मददगारों पर भी शिकंजा कस रही है और पिछले 15 सालों में दर्ज मुकदमों की जांच होगी।