Conversion Racket: Maulana Chhangur के 'कोड वर्ड' और विदेश से फंडिंग का खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Jul 2025 07:54 AM (IST)
मौलाना छांगुर को लेकर हर रोज़ नई जानकारी सामने आ रही है। ए टी एस उसकी करतूतों से पर्दा उठा रही है। उसके संपर्क में रही महिलाएं, नौकर और कोठी में काम करने वाले लोग मौलाना छांगुर के रहस्यमय खेल का पर्दाफाश कर रहे हैं। यह बात सामने आई है कि धर्मांतरण के लिए मौलाना छांगुर कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था, जैसे 'प्रोजेक्ट', 'मिट्टी पलटना', 'काजल करना' और 'दर्शन'। ए टी एस को मिले ऑडियो क्लिप से इन कोड वर्ड का खुलासा हुआ है जिसे ए टी एस ने डिकोड कर लिया है। एक पीड़ित महिला ने यूपी के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात कर बताया कि मौलाना छांगुर के लोग हिंदू बनकर महिलाओं को निशाना बनाते थे। धर्मांतरण के बाद बेहतर जीवन, आर्थिक लालच, विदेश में नौकरी और स्कॉलरशिप का सपना दिखाते थे। बात न मानने पर बदनाम करने की धमकी भी देते थे। महिला ने बताया कि छांगुर गैंग के चंगुल में कई महिलाएं फंसी हुई हैं और यह खेल 40 साल पुराना है। मौलाना छांगुर के नौकर संचित ने भी बताया कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए पैसे का लालच दिया गया और न मानने पर गोली मारने की धमकी दी गई। ए टी एस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मौलाना छांगुर ईसाई मिशनरियों के संपर्क में था और उसका धर्मांतरण गैंग नेपाल से सटे संवेदनशील सात जिलों में सक्रिय था। मिशनरी के लोगों से जानकारी हासिल कर चिन्हित परिवारों को आर्थिक मदद का लालच देकर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया जाता था। यूपी के बलरामपुर में छांगुर की आलीशान कोठी को गिराया गया। इसे बनाने वाले ठेकेदार वसीयुद्दीन चौधरी ने आरोप लगाया कि मौलाना छांगुर उसके मज़दूरों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था और 20,000 लोगों के धर्मांतरण का दावा किया था। ठेकेदार ने यह भी आरोप लगाया कि छांगुर ने उसे जेल भिजवा दिया और उसके रिश्तेदार की हत्या भी करा दी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि धर्मांतरण को लेकर कार्रवाई हो रही है और इसके लिए विदेश से पैसे आ रहे थे। उन्होंने बताया कि "आप सूची 100,00,00,000 से अधिक का ट्रांजेक्शन अब तक उसके 40 खातों में प्राप्त हुआ है।"