Match Fixing: Rahul के 'फिक्सिंग' दावे पर EC का पलटवार, BJP बोली- Bihar में हार कबूली
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jun 2025 09:52 AM (IST)
Match Fixing: Rahul के 'फिक्सिंग' दावे पर EC का पलटवार, BJP बोली- Bihar में हार कबूली राहुल गाँधी ने एक लेख में BJP पर महाराष्ट्र चुनाव में फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए बिहार में भी इसके दोहराव की आशंका जताई है। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार कहा है, जबकि BJP ने इसे राहुल गाँधी द्वारा बिहार में हार की अग्रिम स्वीकारोक्ति बताया; एक टिप्पणीकार ने कहा, "जहाँ हार जाते हैं वहाँ फिक्स होता है।" महाराष्ट्र में उद्धव व राज ठाकरे के संभावित गठबंधन की अटकलें हैं और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए BJP की रणनीति पर बैठकें कर रहे हैं।