MP की राजनीति में Bhopal से लेकर Bengaluru तक क्या हुआ, देखिए
shubhamsc | 12 Mar 2020 11:13 PM (IST)
राजनीति में पार्टी बदलने वालों को दलबदलू कहा जाता है लेकिन आज शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर लिया जो चौंकाने वाला था...शिवराज ने कांग्रेस के महाराज को विभीषण बना दिया...वो बोले रावण की लंका जलाने के लिए विभीषण की जरूरत होती है और आज सिंधिया उनके साथ है तो वो कमलनाथ की लंका खाक कर देंगे.