Daman में भीषण अग्निकांड...दो पैकेजिंग कंपनियां आग की चपेट में, काले धुएं से दहशत | Breaking | Fire
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jan 2026 06:50 PM (IST)
दमन में 2 पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई है--फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं---्आग कितनी भीषण है...वो आप इन तस्वीरों में देख रहे हैं...आग की लपटों और काले धुएं के गुबार से इलाके में दहशत है---इतनी भीषण आग लगने के पीछे की वजह फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है...जिस हिसाब से लपटों ने तांडव मचाया है...उसे देखकर साफ है कि नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है...लेकिन कितना नुकसान हुआ है...इसका पता तो आग बुझने के बाद ही लगेगा