Marathi Language Row: सुशील Kedia के ऑफिस में MNS की तोड़फोड़, मराठी न बोलने पर हमला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 02:38 PM (IST)
महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच व्यापारी सुशील केडिया के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई है। आरोप है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने यह तोड़फोड़ की। सुशील केडिया ने मराठी न बोलने का बयान दिया था, जिसके बाद उनके ऑफिस में नारियल से हमला किया गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल, केडिया के ऑफिस के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। व्यापारी सुशील केडिया ने महाराष्ट्र सरकार से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि MNS कार्यकर्ता उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। सुशील केडिया स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट माने जाते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राज ठाकरे को टैग करते हुए कहा था, "मैं 30 सालों से महाराष्ट्र में रहता हूँ, व्यापार करता हूँ। लेकिन मैं मराठी नहीं सीखूंगा।" इस बयान के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर में तोड़फोड़ की। वीडियो में MNS कार्यकर्ता नारियल लेकर कांच के दरवाजे पर तोड़फोड़ करते दिखाई दिए। केडिया के दफ्तर की प्राइवेट सिक्योरिटी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तोड़फोड़ नहीं रुकी। अब पुलिस की एक बड़ी टीम भी मौके पर मौजूद है और प्राइवेट बॉडीगार्ड्स भी तैनात किए गए हैं ताकि और नुकसान न हो।