Uttarakhand के उधमसिंह नगर में आंधी-तूफान से उखड़े कई पेड़, घर की छतों को भी पहुंचा नुकसान
एबीपी न्यूज़ टीवी | 20 Apr 2025 11:02 AM (IST)
Hindi News: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में शुक्रवार को आए आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया है...आंधी की वजह से कई घरों की छतें उड़ गईं...तो कई जगहों पर सड़क पर पेड़ और खंभे भी गिरे दिखाई दिए......सबसे जायदा असर पहाड़गंज इलाके में देखने को मिला , लोगों का काफी नुकसान हुआ लोगों का काफी नुकसान हुआ लोगो के बीच अफरा तफरा भी देखने को ,मिला , इस हादसे से चार लोग भी घायल हो गए