Manu Bhaker wins bronze: ओलंपिक में मेडल जीतते ही मनु भाकर का बड़ा बयान | Paris Olympic 2024| ABP NEWS
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 28 Jul 2024 07:15 PM (IST)
भारतीय शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेंस के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज अपने नाम किया. मनु भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला शूटर हैं. 22 वर्षीय शूटर मनु भाकर का यह ओलंपिक्स में पहला मेडल है और मनु ओलंपिक की शूटिंग स्पर्धा में मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट हैं. मनु भाकर एलिमिनेट होने से पहले दक्षिण कोरिया की किम येजी से केवल 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. मनु ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने के बाद बताया कि उन्होंने भगवद गीता पढ़ी है और उसी से प्रेरणा लेकर वे मेडल जीतने में सफल रही हैं.