Mansa Devi Temple Stampede: 6 मौतें, अफवाह और जांच का आदेश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Jul 2025 12:46 PM (IST)
उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। मंदिर की सीढ़ियों के पास अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई, जिसमें छह लोगों की जान चली गई और कई श्रद्धालु घायल हुए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका इलाज जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि "दोषियों के खिलाफ़ सख्त एक्शन होगा।" उन्होंने यह भी बताया कि अफवाह फैलने की वजह से हादसा हुआ। इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, मंदिर मार्ग में सीढ़ियों पर करंट होने की अफवाह फैली, जिससे अफरा-तफरी मची और लोग भागने लगे। एक चश्मदीद ने शॉर्ट सर्किट और चिंगारी देखने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।