Manipur News: मणिपुर को 'टाइम बम' किसने बनाया? ड्रोन..रॉकेट लॉन्चर..ग्राउंड रिपोर्ट भयंकर !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Sep 2024 10:06 PM (IST)
ABP News: जुल्म की कुछ तो इंतेहा होती होगी? हिंसा और खून खराबे का कोई तो समाधान होगा? बेगुनाह लोग मर रहे हैं। नफरत का बाजार सुलग रहा है। मैं मणिपुर के जख्मों की बात कर रही हूं। नमस्कार मेरा नाम शीरीन है। मणिपुर को आक्रोश के अंगारों में जलते..1 साल 4 महीने गुजर गए। 16 महीनों से नस्लीय हिंसा चल रही है..विद्रोहियों के हाथों में अब ड्रोन और रॉकेट लॉन्चर पहुंच चुके हैं। लेकिन अभी तक किसी को ये भी नहीं पता..कि विद्रोहियों के पास मॉडर्न वेपन आ कहां से रहे हैं? हाईटेक हथियारों का जखीरा उन्हें कौन दे रहा है? आखिर मणिपुर को टाइम बम पर बिठाया किसने और क्यों? टीवी इतिहास में आज पहली बार उसी आसमानी आतंक का जमीनी रूट EXPOSED होगा।