Mani Shankar Aiyar Pakistan statement: 'पाक' को क्लीन चिट पर घमासान, BJP का कांग्रेस पर हमला!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Aug 2025 10:46 AM (IST)
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के लिए किसी भी देश ने पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। अय्यर के अनुसार, "वो जो 33 देश ठरुर और उनके लोग गए हैं, किसी ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेवार है। यूएन ने भी नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेवार है। अमरीका ने नहीं कहा कि पाकिस्तान जिम्मेवार है।" इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में बयानबाजी कर रही है। बीजेपी ने ऑपरेशन महादेव का भी जिक्र किया, जिसमें पहलगाम हमले में शामिल तीन पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था। गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया था कि मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तानी नागरिकता साबित करने वाले पहचान पत्र और हथियार मिले थे, जिनकी फॉरेंसिक जांच से पुष्टि हुई है। कांग्रेस के अन्य नेताओं, जैसे पी. चिदंबरम और राहुल गांधी के पूर्व में दिए गए ऐसे ही बयानों का भी उल्लेख किया गया। बीजेपी ने कहा कि ऐसे बयान देश को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर शर्मसार करते हैं।