Mangaluru Robbery: फिल्मी स्टाइल में ₹1.5 करोड़ की लूट, CCTV में कैद वारदात!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Sep 2025 04:58 PM (IST)
कर्नाटक के मेंगलुरु शहर में एक ज्वेलरी दुकान के कर्मचारी मुस्तफा के साथ ₹1.5 करोड़ की लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लुटेरों ने इस वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि पहले दो शख्स स्कूटी से मुस्तफा को रोकते हैं और कुछ देर तक उसे बातों में उलझाते हैं। इसी दौरान, कार सवार लुटेरे आते हैं और उसे जबरन अपनी कार में बिठाकर ले जाते हैं। बताया जा रहा है कि लुटेरों ने मुस्तफा से डेढ़ किलो से ज्यादा सोना लूट लिया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ है। इस दिनदहाड़े हुई वारदात का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है।