UP News: यूपी के बहराइच में मारा गया आदमखोर भेड़िया | Breaking News | Wolf Attack
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 06 Oct 2024 01:15 PM (IST)
Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की महसी तहसील के करीब 50 गांव में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के झुंड के छठे और आखिरी सदस्य को रामगांव थानांतर्गत तमाचपुर गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला.बहराइच के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह ने रविवार सुबह इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मारा गया भेड़िया आदमखोर भेड़ियों के झुंड का वही छठा और अंतिम सदस्य है जिसकी वन विभाग को तलाश थी. उन्होंने बताया कि भेड़िए के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.